लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

बिना सूचना बांध का पानी छोड़ने पर NHPC प्रबंधन के खिलाफ दो केस दर्ज , एक पर्यटक की मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुल्लू

विधायक सुंदर ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया दूसरा मामला, दूसरे पर्यटक की तलाश जारी

कुल्लू जिले के बरशैणी में एनएचपीसी की पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-तीन से बिना किसी पूर्व सूचना के बांध का पानी छोड़े जाने से बड़ा हादसा हो गया। दो पर्यटक पार्वती नदी के उफनते पानी की चपेट में आ गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस ने एनएचपीसी प्रबंधन के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लापरवाही पर पहला केस, विधायक की शिकायत पर दूसरा मामला दर्ज
पहला मामला हादसे के तुरंत बाद दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने प्रोजेक्ट प्रबंधन पर लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत कार्रवाई की। इसके बाद कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि प्रबंधन ने बांध सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़े नियमों की खुलेआम अवहेलना की है। शिकायत में कहा गया कि न तो कोई सायरन बजाया गया और न ही स्थानीय प्रशासन या आम लोगों को पानी छोड़े जाने की सूचना दी गई। इसी के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में एक और मामला दर्ज किया है।

2023 में भी सामने आ चुकी है लापरवाही
विधायक ठाकुर ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2023 में सैंज बाजार में एनएचपीसी की इसी तरह की लापरवाही के चलते कई मकान और दुकानें तबाह हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद परियोजना प्रबंधन ने सबक नहीं लिया।

एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कसोल के छलाल पुल के पास से एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रशांत चौरसिया के रूप में हुई है। शव को कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, जबकि दूसरे पर्यटक की तलाश में पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय टीमें अभियान चला रही हैं।

न्यायिक जांच जारी
एडीसी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने पुष्टि की है कि दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]