HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बिना रेट लिस्ट सब्जी बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा। इस दौरान विभाग की टीम ने 57 किलोग्राम सब्जियां जब्त की। विभाग की इस कार्यवाही से सब्जी बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान विभाग की टीम ने तीन दुकानों से पॉलिथीन बरामद किया और 1500 रुपए जुर्माना लगाया।
फूड इंस्पेक्टर मनोज मेहरा ने बताया कि उनको काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ दुकानदार बिना रेट लिस्ट सब्जी बेच रहे हैं। इसी के आधार पर विभाग ने इंदौरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और बिना रेट लिस्ट सब्जी बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कुछ दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हुए भी पाए गए जिनका मौके पर चालान किया गया।