लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN / चंबा

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में फिर इजाफा होने लग गया है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं और बिना मास्क घूम रहे हैं। जिला चंबा की मंगला पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों को रोका और उनके कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए।

विभाग की टीम ने मंगला में नाका लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर नजर रखी और उनके मौके पर ही सैंपल लिए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 52 लोगों के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए आरटीपीसी लैब में भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग रोज जगह-जगह नाका लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसेगा।