Himachalnow/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के भवारना में बिजली विभाग की टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इन लोगों पर 75,276 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली विभाग की टीम ने भवारना उपमंडल के जालग, पुन्नर, मनियाड़ा समेत अन्य जगहों पर चोरी हो रही बिजली की सूचना पर दबिश दी। इस पर बिजली बोर्ड की टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर पकड़ लिया।
बिजली बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब किसी उपभोक्ता ने अवैध रूप से बिजली की चोरी की तो उसकी खैर नहीं। इन लोगों पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बिजली बोर्ड भवारना के एसडीओ ई. मयक शर्मा ने कहा कि बिजली की चोरी करने वाले कुछ लोगों को बिजली बोर्ड ने पकड़ा है। इनसे जुर्माना वूसला गया है और अब चोरी करते पकड़े गए तो बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिजली चोरी करने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान है। बिजली चोरी के लिए 2003 में विद्युत एक्ट बनाया गया जिसमें धारा 135 और धारा 138 के अंतर्गत जुर्माना और जेल की सजा निर्धारित की गई। बिजली चोरी करने पर पेनल्टी फाइन के साथ 3 साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। जुर्माना राशि कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि चोरी के समय मीटर लोड कितना था और चोरी करने का तरीका क्या था। इसलिए, जुर्माना राशि अलग-अलग हो सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group