Bijli
Share On Whatsapp

HNN/

सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने इस उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपने बिजली के बिल देय तय तिथि से पहले जमा करवाने का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि बिजली का बिल समय पर जमा न करवाने की स्थिति में तय नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिल में किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करने के लिए उपभोक्ता बिल की अदायगी की तय तिथि से पहले-पहले कार्यालय में आकर बिल को ठीक करवा सकते हैं।

Share On Whatsapp