बिगड़ैल वाहन चालकों पर पुलिस का चला चाबुक ,काटे चालान

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 29, 2021

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की टीम लगातार शिकंजा कस रही है। त्योहार सीजन के चलते बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, ऐसे में दोपहिया वाहन चालक बाजारों में वाहन लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे लोगो का बाजारों में चलना मुश्किल हो गया है। पुलिस द्वारा बार-बार लोगों को बाजारों में वाहन ना ले जाने की अपील करने के बाद भी बाजारों में लोग बाइक और स्कूटी लेकर सरपट दौड़ रहे हैं।

इसी कड़ी में पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने अवैध पार्क किए वाहनों पर भी अपना चाबुक चलाया। यातायात पुलिस प्रभारी रामलाल चोपड़ा की अगुवाई में शहर के मेहलात और एसएफडीए होल के निकट अवैध पार्क किये वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने नियमो की अवहेलना करने वाले दोपहिया और चोपहिया वाहनों के करीब 24 चालान काटे।

वहीं कई वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस दौरान यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहनों को पार्किंग जोन में खड़े करें। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में दुर्घटनाओं के मामले ज्यादा पेश आते हैं इसलिए वाहन चालकों को खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को खतरे में नहीं डालना चाहिए। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

The short URL is: