Himachalnow / नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर बास्केटबॉल संघ द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों का चयन करने हेतु ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा। ये ट्रायल्स 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चौगान बास्केटबॉल ग्राउंड नाहन में होंगे।
राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 13 से 15 दिसंबर तक कांगड़ा जिले में आयोजित की जाएगी, और इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले की टीम का चयन किया जाएगा। सभी सीनियर महिला और पुरुष खिलाड़ियों को इस अवसर पर अपनी खेल क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
सिरमौर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंवर अभय सिंह, बास्केटबॉल कोच राकेश चौहान और सचिन मुख्य भूमिका निभाएंगे । सभी खिलाड़ियों से आग्रह है कि वे निर्धारित समय पर ट्रायल में शामिल हो ।