लेह जाने वाले ट्रकों को आगामी आदेशों तक अटल टनल से आगे जाने की अनुमति नहीं
HNN/ लाहौल-स्पीति
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिले में भी 23,25 और 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका है। उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचनानुसार मनालीे-लेह शनल हाइवे- 03, बारालाचा पास पर बर्फ़बारी के कारण बंद है।
इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे लेह जाने वाले ट्रकों के लिए आवजाही बन्द रहेगी। उन्होंने कहा कि काफ़ी संख्या में लेह जाने वाले ट्रकों के ख़राब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की घटनाओं के कारण फ़िलहाल लेह जाने वाले ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।