लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बारिश के मौसम के चलते नदी-नालों के नजदीक न जाएं, सतर्क रहें लोग

Ankita | 29 जून 2024 at 9:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

बरसात के मौसम में उपमंडल अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून से लेकर 3 जुलाई तक भारी बारिश आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी नालों खड्डों से दूरी बनाए रखें। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो सके। जहां तक हो सके अपने घरों में ही रहे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदी नालों व खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में नदी नालों से दूरी बनाए रखें। सोनू गोयल ने लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी, नालों व खड्डों से दूर रखने का आह्वान किया है, ताकि एकाएक जलस्तर बढ़ने से किसी भी प्रकार जान माल का नुकसान ना हो सके।

इसके अतिरिक्त बच्चों को भी नदी नालों के समीप ना जाने की सलाह दी है। उन्हें बताया कि बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड द्वारा सभी एतिहाती कदम उठाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं ताकि बरसात के कारण लोगों को किसी प्रकार की आसुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के दौरान कई तरह की बीमारियों के पनपने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में लोग गले सड़े फल व सब्जियां खाने से भी परहेज करें। अपने घरों के आसपास भी समुचित साफ- सफाई का ध्यान रखें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]