HNN/ ऊना
जिला ऊना के उपमंडल अंब के मैड़ी में लगे दस दिवसीय सुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेले में श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिल रहा है। विश्वविख्यात इस मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है। मैड़ी में बाबा बड़भाग सिंह जी ने घोर तपस्या की थी और एक पिशाच वीर नाहर सिंह को दिव्य शक्ति से एक पिंजरे में कैद कर दिया था।
ऐसी आस्था है कि डेरा बाबा बड़भाग सिंह में नतमस्तक होने से बुरी आत्माओं और मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है। इसी के चलते बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में मेले के पांचवें दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान पंजाब, हरियाणा दिल्ली, जम्मू सहित विदेशों से भी श्रद्धालु यहां नमस्तक होने पहुंचे थे। वही चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं जो कि श्रद्धालुओं की हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group