HNN/ हमीरपुर
बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में आज से शुरू होने जा रहे चैत्र माह के मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए बाबा के तपोस्थली मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनियों से दुल्हन की तरह आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किए गए 45 पुलिस व 100 होमगार्ड के जवानों ने पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है।
चैत्र मेले के चलते बाबा की नगरी में अब अगले एक माह तक जय बाबे दी जैसे उद्घोष और जयकारे गूंजते रहेंगे। उधर, आज मंत्रोच्चारण के साथ एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा झंडा रस्म के साथ चैत्र मेलों का आगाज करेंगे। बता दें कि शाहतलाई में चैत्र मेला आज से शुरू होने जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक माह की अवधि तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा के तपोस्थली मंदिरों में माथा टेकने पहुंचते हैं। मेले के मद्देनजर बाबा के तपोस्थली मंदिरों के साथ ही पूरी धार्मिक नगरी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। समूची नगरी में बेहतर ढंग से सफाई की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group