HNN / ऊना
जिला ऊना के अंब में बनी मैडी में दिल्ली से कुछ श्रद्धालु माथा टेकने यहां आए हुए थे। लेकिन जब वह माथा टेक कर वापस घर लौट रहे थे तो अचानक ऊना के लाल सिंगीं में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 6 लोग जख्मी हुए हैं जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि ट्रक ने पास लेते हुए कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर वहीं पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे ट्रक सहित पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।