HNN / ऊना
जिला ऊना में स्थित बाथू अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद गयासुदीन व आरिफ निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि इस पटाखा विस्फोट में 6 महिला कामगार की तो मौके पर ही मौत हो गई थी तो वहीं छह अन्य कामगारों ने पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इतना ही नही मौजूदा समय में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन 2 कामगारों में से एक कामगार को तो छुट्टी दे दी गई है लेकिन एक कामगार अभी भी पीजीआई में उपचाराधीन है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही एसआईटी टीम इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तो वही दो आरोपी अब मेरठ से गिरफ्तार हुए हैं। इसके साथ ही आरोपियों की संख्या 6 हो गई है जबकि सातवें आरोपी ने गिरफ्तार होने से पहले ही कोर्ट में जमानत ले ली थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group