HNN / मंडी
जिला मंडी के चौंतडा बाजार में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संत राम निवासी मनोह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार संतराम बाजार सामान लेने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर बाजार में गिर पड़ा। इसके बाद आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में बाजार में अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वही , व्यक्ति की संदिग्ध मौत को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।