बाजार जा रहे व्यक्ति पर जंगली सूअर ने किया हमला, बुरी तरह से लहूलुहान

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

HNN/ मंडी

जिला मंडी की बीएसएल कालोनी-जंगम बाग मार्ग पर राधा स्वामी भवन के निकट घर से बाजार के लिए निकले एक व्यक्ति पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। जंगली सुअर के हमले से 57 वर्षीय महेंद्र पाल निवासी सकराह ग्राम पंचायत चांबीएल गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति घर से बाजार के लिए निकले थे कि रास्ते में अचानक ही जंगली सूअर वहां आ धमका। इस दौरान सूअर ने व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हुआ। सुअर के हमले से व्यक्ति का मुंह व जबड़ा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी सुकेत सुभाष पराशर ने बताया कि जंगली सूअर के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे 10000 रूपए की राशि दी गई है।

The short URL is: