HNN/ हमीरपुर
नादौन ज्वालामुखी नेशनल हाईवे पर बाइक स्किड होने से एक युवक की मृत्यु हो गई है। हादसा ब्यास पुल के निकट भड़ोली गांव के समीप पेश आया है। 23 वर्षीय अंशुल पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव लुथान बाइक पर सवार होकर भडोली गांव की ओर जा रहा था कि तीखे मोड़ पर बाइक स्किड हो गई तथा वह सिर के बल नीचे गिर गया।
हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ज्वालामुखी जीत सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।