HNN/ ऊना
जिला में पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी है। एक बार फिर पुलिस ने हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी विशाल चंदेल निवासी मैहतपुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता ऊना स्थित मैहतपुर रेलवे फाटक के पास गश्त के दौरान मिली है।
इस दौरान पुलिस की नजर बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक पर पड़ी जो टीम को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे काबू कर लिया गया। लिहाजा पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि बाइक सवार युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक हेरोइन की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था पुलिस इसकी गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group