arrest-4.jpg

बाइक सवार दो युवकों से पुलिस ने बरामद की चिट्टे की खेप, गिरफ्तार

HNN / ऊना

जिला के बंगाणा उपमंडल में पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनुज व सुमित निवासी नादौन, हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नलबाड़ी में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार युवक जैसे ही भागने लगे, पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।

जब शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 4.31 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: