HNN/ ऊना
जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते धुंधला में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव रछोह डाकघर चमियाड़ी बंगाणा और 31 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र सुखदेव निवासी गांव ननावा डाकखाना कडसाई, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
इसी दौरान धुंधला गांव के पास लठियाणी कस्बे की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने गलत दिशा में जाकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें बंगाणा अस्तपाल पहुंचाया गया जहां प्रदीप कुमार कुछ किसको ने मृत घोषित कर दिया जबकि सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों रिश्ते में जीजा साला थे। वही बाइक को टक्कर मारकर चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है।