HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना पालमपुर के तहत चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्विद्यालय पालमपुर गेट नंबर एक के पास सड़क हादसा पेश आया है जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि तीनों को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है उन्हें हल्की चोटें आई हैं। जानकारी अनुसार यूनिवर्सिटी गेट के पास वाले चौक पर चढ़ियार की ओर से आ रही एक बाइक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों को हल्की चोटें लगी। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल पालमपुर में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही गाड़ी को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। तीनों युवक धर्मपाल निवासी क्यूजे-38 पुलिस लाईन सोनीपत (हरियाणा), साहिल व दीपांशु वेटनरी कॉलेज के छात्र बताये जा रहे हैं।
उधर, कार चालक शिवम निवासी ध्रम्मण सुंगल पालमपुर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर बाइक चालक धर्मपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।