बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 और 24 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत

BySAPNA THAKUR

Oct 14, 2021
The car fell into the ditch uncontrollably

HNN/ चंबा

ढकोग-बन्नी मार्ग पर मांधा के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुलेट बाइक नंबर एचपी 46-2562 पर सवार होकर दो युवक नरेंद्र कुमार (24) पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव सिलपीडी डाकघर तुंदाह तहसील भरमौर और दिलावर (22) पुत्र मदन कुमार निवासी गांव बनाड़ डाकघर तुंदाह तहसील भरमौर जा रहे थे।

इसी दौरान ढकोग-बन्नी मार्ग पर मांधा के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

The short URL is: