HNN/ काँगड़ा
थाना नूरपुर के अंतर्गत बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 2 अन्य घायल बताये जा रहे है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत डन्नी के गांव मेहरका में आंगनबाड़ी केंद्र के पास दो व्यक्ति खड़े थे।
इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से तीनों व्यक्ति नीचे गिर गए और घायल हो गए। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा तीनों को घायल अवस्था में नूरपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बाइक चालक संजीव और मनोज निवासी मेहरका को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यहां मनोज ने दम तोड़ दिया जबकि संजीव को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
Share On Whatsapp