बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बयान दिया है। सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा है कि अगर भारत संधि में किसी प्रावधान का हवाला देकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण से इनकार करने की कोशिश करेगा, तो उनका देश कड़ा विरोध करेगा और इसके परिणाम भुगतने होंगे।
बांग्लादेश के कानून सलाहकार आसिफ नजरूल ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रत्यर्पण संधि को सही मायने में देखेंगे तो भारत शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने लिए बाध्य है। उन्होंने कहा,बांग्लादेश और भारत के बीच पहले से ही प्रत्यर्पण संधि है। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी यही कहा कि सुरक्षा करणों के कारण वह उनके देश में हैं।
आसिफ नजरूल ने पिछले महीने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि केस पर कार्रवाई शुरू होने के बाद बांग्लादेश औपचारिक रूप से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगा। शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद बांग्लादेश सरकार ने भारत से उनके प्रत्यर्पण की मांग की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group