HNN/ काँगड़ा
पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीलवां गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां स्कूटी की बस से टक्कर होने के चलते व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान तरसेम लाल जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसकी बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ तथा उसने दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। वही बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने पुष्टि की है।