बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

HNN/ नालागढ़

नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर महादेव पुल के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई है। हादसा उस समय पेश आया जब जोगिंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर महादेव की तरफ से आ रहा था।

इसी दौरान जैसे ही वह महादेव पुल के समीप पहुंचा तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

लखवीर सिंह निवासी मलालां डाकघर बरुणा तहसील नालागढ़ की शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Tags: