HNN/ ऊना
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। आज पीएम मोदी का जिला ऊना और चंबा में एक दिवसीय दौरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीएम ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रिपल आईटी का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। पीएम यहाँ लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद मंच पर पहुंचे और वह हजारों की तादाद में उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने पहाड़ी भाषा में कहा- होर भई ऊने आलेयो, कैंवे हालचाल तुआडा। ठीक ठाक हो। मां चिंतपूर्णी ते गुरु नानक देव की इस धरती नूं मेरा प्रणाम।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group