बर्फीले रास्ते से टीकाकरण के लिए पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर्स

संगड़ाह के कजवा स्कूल में 34 छात्रों को लगाई वैक्सीन

HNN / संगड़ाह

स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दूरदराज राजकीय उच्च पाठशाला कजवा में छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमवार को बर्फीले रास्ते को पार करते हुए पहुंचे। क्षेत्र के इस दूरदराज गांवों के एंबुलेंस लिंक रोड से अभी तक बर्फ नही हटाई गई है। हालांकि गत 3 फरवरी को हुए तीसरे व आखरी हिमपात के बाद से क्षेत्र की सभी बस योग्य सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला शर्मा तथा विमला व शीला आशा वर्कर्स ने दूरदराज के इस स्कूल मे 15 से 18 साल के 34 छात्रों का टीकाकरण किया। गत माह से क्षेत्र की बर्फ से प्रभावित विभिन्न पंचायतों में जान जोखिम मे डालकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। वही , लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स के ऐसे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं।‌ गौरतलब है कि , उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में कोरोना काल मे जहां 1 साल से 108 एंबुलेंस नही है, वहीं डॉक्टर भी 4 की जगह 1 ही है।

स्वास्थय खंड के अंतर्गत आने वाले 26 मे से 19 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो मे 1 भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके हैं। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए ऐसे 58 मे से 5 रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। उधर, एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने 5 लोंगो के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए क्षेत्रवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: