जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने दी सलाह
HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कई जगह भारी बारिश ने अपना कहर भी बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से अब जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी पेश आ रही है। इसी के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लोगों से नदी-नालों की तरफ रुख न करने की अपील की है। प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनी में गिरि, यमुना, मारकंडा, टोंस, जलाल नदी समेत नालों और खड्डों से दूरी बनाए रखने और बिना कारण ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है, जहां भूस्खलन आदि का खतरा हो।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group