HNN/ मंडी
तहसीलदार पधर भावना वर्मा अतिरिक्त कार्यभार उपमंडला अधिकारी नागरिक पधर ने जानकारी देते हुए कहा कि उपमंडल पधर में बरसात के कारण होने वाली घटनाओं की सूचना देने हेतु उपमंडला अधिकारी नागरिक कार्यालय पधर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
इसका दूरभाष नंबर 01908 260 666 पर आपदा से संबंधित सूचनाओं प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा अधीक्षक वर्ग -11 उपमंडला अधिकारी नागरिक कार्यालय पधर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसका मोबाइल नंबर 9418638763 है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतः बरसात के कारण हुए नुकसान की सूचना उपरोक्त नंबर पर कभी भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पधर उपमंडल के अधीन किसी भी क्षेत्र में कोई भी बरसात कारण अगर कोई नुकसान की आशंका है या हो रहा है, हुआ है कि जानकारी इन कार्यालयों के नंबरों पर दें ताकि उस स्थिति में बचाव कार्य, राहत आदि का उचित प्रबंध समय पर किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group