लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बनेठी से वाया बागथन राजगढ़ रोड अभी भी पूरी तरह बंद

PARUL | 13 सितंबर 2023 at 10:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सिरमौर

हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर पर जहां बीते कुछ माह भारी बारिश के साथ आपदाओं भरे गुज़रे वहीं अब मौसम की बदलती करवट के बाद आम जन-जीवन पटरी पर लौटना शुरू हो गया है। जिला सिरमौर के प्रयासों के चलते जिला से गुज़रने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य लोक निर्माण विभाग के मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतू सुचारु कर दिए गए हैं।

यही नहीं प्रशासन ने तमाम विभागों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाते हुए बिजली पानी आदि की व्यवस्था को भी पटरी पर ला दिया है। जिला में अब केवल नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनेठी से वाया बागथन-राजगढ़-चंदौल रोड अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा प्रदेश में कई सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी हुई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सभी मार्गों को खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है। खबर की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन द्वारा की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें