लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बद्दी पुलिस ने जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ा, 8,530 रुपए बरामद

Published ByPARUL Date Nov 5, 2024

HNN/सोलन

बद्दी पुलिस ने सुराज माजरा गुजरां में एक झुग्गी में जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सचिन आर्य, चौव सिंह, सूरजपाल, महेश, राजू और बुद्ध सेन के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे 8,530 रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह, पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले उत्तर प्रदेश के अतुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1500 रुपए बरामद किए।

पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे बरामद रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस ने लोगों से जुआ खेलने से बचने और जुआ खेलने वालों के खिलाफ सूचना देने की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841