लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर नाहन में एकत्रित हुए कई सामाजिक संगठन

PARUL | 11 मई 2024 at 9:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला सिरमौर इकाई के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों का एक संयुक्त अधिवेशन हुआ। इस दौरान बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा की। मुख्य रूप से चुनाव के दौरान मुफ्त शराब पर सख्ती के साथ रोक लगाने की मांग भी की गई।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए। विशेषकर बाहरी राज्यों से की जा रही नशा तस्करी व इसके बड़े कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अधिवेशन में हर जिलास्तर पर सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्र खोलने की गुहार लगाते हुए इन केंद्रों में मनोचिकित्सक व परामर्शदाताओं को तैनात करने की भी मांग की गई। संतोष कपूर ने कहा कि निजी क्षेत्रों में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर सरकार सख्त निगरानी व नियंत्रण रखें। नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा वसूल की जाने वाली मनमानी फीस पर भी रोक लगाई जाए और तौर तरीकों पर नियंत्रण किया जाए।

संतोष कपूर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में दिए जाने वाली मुफ्त शराब पर सख्ती से रोक लगाई जाए। हर चुनाव में मुफ्त शराब देकर नौजवानों का भविष्य खराब किया जा रहा है, जिसके चलते वह अपने परिजनों को परेशान करते हैं। बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाकर नौजवानों के लिए स्थाई रोजगार का प्रबंध किया जाए।

सामाजिक संगठनों ने कहा कि इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा जन अभियान चलाकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर संगठनों से जुड़े कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें