बडोआ मंदिर में बाबा सिद्ध चानो जी महाराज व भगवान श्री कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना…

HNN /ऊना वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा में स्थित बड़ोआ में नवनिर्माण मंदिर श्री बाबा सिद्ध चानो जी महाराज व भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अध्यापक हाकम चंद ने मंत्र उच्चारण के साथ बाबा महाराज सिद्ध चानो जी व भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति स्थापना की गई।

मंदिर के पुजारी मक्खन सिंह ने क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस नव निर्माण मंदिर व मूर्ति स्थापना का कार्य संपन्न हुआ। उन्होंने श्री बाबा सिद्ध चानो जी महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस पर क्षेत्र की खुशहाली व जन कल्याण हेतु भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर मंदिर पुजारी मक्खन सिंह ने क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की।

उन्होंने बताया कि बाबा सिद्ध चानो महाराज में भक्तों की प्रगाढ़ आस्था है और उन्हें न्याय का देवता और सच्ची सरकार के रूप में पूजा जाता है। भक्तों की मान्यता है कि जिस किसी व्यक्ति को न्याय नहीं मिलता है उसे बाबा के दरबार में आकर न्याय मिलता है और जो भी भगत बाबा के दरबार में सच्ची श्रद्धा से आता है। बाबा सिद्ध चानो के दरबार से कभी खाली नहीं जाता है।

,


Posted

in

,

by

Tags: