लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बडू साहिब में संत बाबा तेजा सिंह की 59वीं पुण्य तिथि पर धार्मिक समागम का आयोजन

Ankita | 3 जुलाई 2024 at 5:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

आधुनिक शिक्षा, रोजगार, समाज सेवा एवं धार्मिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब द्वारा बीसवीं सदी के महान तपस्वी संत बाबा अतर सिंह के अनिन सेवक संत बाबा तेजा सिंह की 59वीं वर्षगांठ के संबंध में समारोह 1 से 3 जुलाई तक गुरुद्वारा बडू साहिब में मनाया गया।

इस आयोजन में पंथ की प्रसिद्ध कीर्तनी मंडली व कथावाचकों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 1 जुलाई को शाम 4 बजे से 5 बजे तक श्री सुखमनी साहिब अकाल ग्रामीण विकास संस्थान की छात्राओं द्वारा अकाल गुरमति संगीत विद्यालय बडू साहिब, रहरास साहिब और आरती अकाल अकादमी बडू साहिब (सीबीएसई) के छात्राओं द्वारा शब्द-कीर्तन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छात्रों द्वारा किया गया कीर्तन, शबद-कीर्तन हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा जन्म स्थान चीमा साहिब और अंत में अकाल कॉलेज ऑफ डिवाइन म्यूजिक इटरनल यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा शब्द-कीर्तन किया गया। दो जुलाई को अमृत समय पर श्री सहज पाठ साहिब गुरुद्वारा साहिब में 121 भोग डाले गए और दीवान हॉल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के बाद गुरमत समागम शुरू हुआ। जो अमृत समय से लेकर रात 12 बजे तक लगातार चलता रहा। 

शाम के दीवान भाई हरजोत सिंह ‘जख्मी’ ने शबद-कीर्तन और संत बाबा गुरजंत सिंह मांडवी ने कथा-कीर्तन से संगत को निहाल किया। बुधवार 3 जुलाई को अमृत समय दोपहर 12:30 बजे 13 वें श्री अखंड पाठ साहिब का भोग और 11 वें श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया। इसके बाद दीवान हॉल में प्रकाश, जाप, नितनेम, श्री सुखमनी साहिब और आसा दी वार का कीर्तन हुआ।

शब्द-कीर्तन हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा जन्म स्थान चीमा साहिब, अकाल अकादमी बडू साहिब (सीबीएसई) के आवासीय छात्र, अकाल कॉलेज ऑफ डिवाइन म्यूजिक इटरनल यूनिवर्सिटी के छात्र, भाई हरजोत सिंह ‘जख्मी’ जालंधर वाले, कथा कीर्तन दीवान संत बाबा गुरजंत सिंह शबद-कीर्तन अकाल अकादमी बड़ू साहिब के विद्यार्थी मांडवी वाले और कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के अध्यक्ष डॉ. दविंदर सिंह ने गुरु मती के वचनों को भक्तों और गुरु की संगत पंजाब के साथ साझा किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]