बडू साहब से बठिंडा जा रही PRTC की बस आई लैंडस्इडिंग की चपेट में

राजगढ़ पहुंचने से कुछ किलोमीटर पीछे हुआ हादसा बाल-बाल बच गई सवारिया

HNN/ राजगढ़

जिला सिरमौर के राजगढ़ मे बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट की बस बड़े हादसे की चपेट में आने से पहले बाल बाल बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास शनिवार को बडू साहिब से बाया राजगढ़ बठिंडा की ओर जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। यह भूस्खलन नहर स्वाग जो रेडी गो शान के पास हुआ बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को हुई भारी बारिश के बाद पहाड़ियां अब दरकने लग पड़ी हैं इसी दौरान जैसे ही यह बस नहर स्वाग के पास से गुजरी कि अचानक ऊपर से मलवा आ गया। ड्राइवर ने भी अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को मलबे की चपेट में आने से पहले रोक लिया। बस में बैठी सवारियां फॉरेन बस से उतर गई। तभी ऊपर से और मलवा आ गया बावजूद इसके गनीमत यह रही कि सवारियों सहित यह बस ड्राइवर की सूझबूझ से मलबे की चपेट में आने से बच गई।


by

Tags: