HNN/काँगड़ा
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा) में शहीद वीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदोआ के बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल और केरल के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार धीमान ने बच्चों की ओर से लगाए गए लजीज व्यंजनों के स्टॉल की तारीफ करते हुए बच्चों के कौशल और कला की सराहना की।
इस मौके पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के कार्य की सराहना की और निकट भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र जम्वाल, प्रवक्ता सुदर्शन सिंह, शोभा, ऊषा, सुरिंदर सिंह, बलराज सिंह, संदीप, ओंकार सिंह, जगदेव और नसीब सिंह मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बच्चों ने हिमाचल और केरल के पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें हिमाचली दहम, केरल की साद्या, इडली, डोसा और सांभर जैसे व्यंजन शामिल थे। बच्चों ने व्यंजनों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया और उनकी जानकारी दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group