HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के फतेहपुर तहसील के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नंगल के एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र विवाहिता था और उसके दो बच्चे भी थे। मृतक ड्राइवर का काम करता था, जिसके चलते वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ ममून में रह रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई, जिसके चलते महिंद्र मानसिक तौर पर परेशान रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देर रात को उसने घर पर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई । इसके बाद जब महिंद्र ने अपने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी तो परिजन तुरंत वहां आए और वह उसे निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान महिंद्र की मौत हो गई । वही , पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group