NILAMI.jpg

बचत भवन से निकाली गई पुरानी चादरों की इस दिन होगी नीलामी

HNN / चंबा

सहायक आयुक्त उपायुक्त रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचत भवन की छत से निकाली गई पुरानी चादरों की सार्वजनिक नीलामी 9 नवंबर को शाम 3 बजे उपायुक्त कार्यालय के परिसर में रखी गई है। बोलीदाता निर्धारित दिनांक व स्थान पर उपस्थित होकर बोली लगा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी गठित कमेटी के सदस्यों की देखरेख में की जाएगी। नीलामी की शर्तों के अनुसार प्रत्येक बोली दाता को 2 हजार रुपये की धरोहर राशि बोली में भाग लेने से पूर्व इस कार्यालय में जिला नाजर के पास जमा करवानी होगी। सफल बोली दाता को राशि का एक चौथाई भाग उसी समय जमा करवाना होगा।

नीलाम की गई चादरों को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने पर ही दी जाएगी तथा कमेटी अध्यक्ष के पास किसी भी बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।  


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: