HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के उप मंडल जयसिंहपुर में एक बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वही पड़ोसियों ने जैसे ही घर में धुआं उठता देखा तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और साथ ही मकान मालिक को भी फोन किया।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक रेखा देवी ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था, मकान में ताला लगा हुआ था। जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी वह तुरंत घर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ आग को बुझाया।
रेखा देवी ने बताया कि अगर उनके पड़ोसियों द्वारा समय पर अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना नहीं दी होती तो उनका पूरा घर राख में तब्दील हो जाता। उधर पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।