HNN/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के परेल गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बंदर 5 से 7 लोगों पर हमला कर चुके हैं। इन हमलों में एक युवक को तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। एक बुजुर्ग महिला भी बंदरों के हमले में लहुलूहान हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ये बंदर लोगों के घरों में घुसकर हमला कर रहे हैं और खाद्य समेत अन्य वस्तुएं उठा ले जा रहे हैं। इसके अलावा, ये बंदर मक्की की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण डर के साए में जीने को विवश हैं और वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मुकेश रेप्सवाल से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की अपील की। डीसी ने वन विभाग को उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, 1100 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। ग्रामीण उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और वे अपना जीवन सुरक्षित तरीके से जी पाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group