People are troubled by the terror of monkeys, it is difficult to get out of the house

बंदरों के आतंक से लोग परेशान, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

HNN / सोलन

जिला सोलन के छावनी परिषद कसौली और डगशाई में बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान है। जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या बच्चों और बुजुर्गों को आ रही है।

दरअसल, छावनी परिषद कसौली और डगशाई में बंदर राह चलते लोगो पर जहां झपट रहे है वही, बच्चो के हाथो से खाने की वस्तुएं छीन रहे हैं। इतना ही नही बाहरी राज्य से यहाँ आ रहे पर्यटकों को भी जान जोखिम मे डालकर घूमना पड़ रहा है। बंदरों की संख्या अत्यधिक होने के कारण हर पल लोगों में भय बना रहता है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए कसौली कैंट के लोगों ने सीईओ और कसौली के ब्रिगेडियर से बंदरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।


Posted

in

,

by

Tags: