HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत फोरलेन कंपनी के इंजीनियर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक की पहचान अमित धीमान (27) पुत्र राकेश कुमार निवासी भटका, डाकघर कोपड़ा, तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
हालाँकि युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका खुलसा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत अमित धीमान का का मोटरसाइकिल कोटला पुल पर खड़ा मिला। पुल के नीचे जाकर देखा तो युवक का शव पेड़ से लटका मिला।
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group