HNN / ऊना
मध्य प्रदेश की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने जिला ऊना के गगरेट आ पहुंची। बता दें कि युवक मात्र 18 साल का है और यह युवती 21 साल की है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर पुलिस युवती को ढूंढते ढूंढते गगरेट आ पहुंची। जानकारी के अनुसार दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
इसके बाद युवती परिजनों को बिना बताए युवक से मिलने मध्य प्रदेश से गगरेट आ गई। बता दें कि ऐसे तो युवक बाहरी राज्य का रहने वाला है लेकिन वह गगरेट में एक निजी उद्योग में कार्य करता है। जब युवती के घर वाले उसे ढूंढ कर थक गए तो उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई और युवती के दोस्तों से पूछताछ की।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती अपने दोस्त से मिलने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना गई है। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने परिजनों के साथ गगरेट में दबिश दी और युवती को ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस युवक और युवती दोनों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।