लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी, सीएम से की शिकायत

PRIYANKA THAKUR | 16 मार्च 2022 at 4:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए होने वाले साक्षात्कार से पहले ही जिला सिरमौर के कमरउ तहसील के मंगोल टिपरी गांव में मामला गरमा गया है। यहां पर संबंधित विभाग की ओर से फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी न किए जाने और ग्रामीणों सहित आवेदक महिलाओं ने कई आरोप जड़े है। बुधवार को ग्रामीण व आवेदक महिलाएं इस संदर्भ में शिकायत लेकर डीसी के दरबार पहुंची। डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्यवाही न करने पर आमरण अनशन की चेतावनी तक दे डाली है।

ग्रामीणों का कहना था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार आयोजित किए हैं। जिसके जमा करवाने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखी गई है, लेकिन मंगोल टिपरी गांव में स्थाई निवासी होने के बावजूद भी आवेदक महिलाओं को फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है। इस मामले में वह लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बन रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब तक इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं होती तब तक उक्त साक्षात्कार पर रोक लगा दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।

उधर, मंगोल टिपरी की महिला आवेदक प्रियंका देवी व मीना कुमारी सहित अन्य महिलाओ ने बताया कि गांव में निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साक्षात्कार के लिए आवेदन करना था, वह लोग यहां के स्थाई निवासी है। बावजूद इसके उन्हें फीडर एरिया सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें साक्षात्कार से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से मांग है कि उन्हें सर्टिफिकेट जारी करवाया जाए। इस मौके पर दर्जन के करीब महिला और ग्रामीण मौजूद थे।

उधर, इस मामले में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को इस दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]