HNN / ऊना
जिला ऊना के रक्कड़ कॉलोनी में चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। हालांकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन चालक की जान बाल-बाल बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सोनू ने बताया कि वह कांगड़ा जिले के डमटाल से पेपर रोल भरकर औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह जिला ऊना के चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर पहुंचा अचानक मोड पर बेसहारा पशु आ गए।
उनको बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क के बीचो-बीच पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया। उधर, एसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।