पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत की सेना से मुंह की खाने के बाद भी चीन नहीं सुधरा है। इस बार उसने उत्तराखंड में घुसपैठ की कोशिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने टुनजुन-ला दर्रे के जरिए भारतीय क्षेत्र में कम से कम 5 किलोमीटर अंदर घुसे।
यह 55 घोड़ों पर सवार होकर आए थे, भारतीय बुनियादी ढांचे को नुक्सान पहुंचाया और भारतीय सैनिकों के सामने आने से पहले ही वहां से चले गए। सुरक्षा विभागों के सूत्रों के आधार पर ईटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएलए के जवान बाराहोटी में करीब 3 घंटे तक घूमते रहे।
वही, चीन की हरकत को देखकर भारत का खुफिया तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।