HNN / ऊना
आलू की फसल लगने में अब सिर्फ दो ही हफ्ते बाकी है। वही, आलू बीज के दामों में लगातार उछाल आने से किसानों ने अभी तक आलू का बीज नहीं खरीदा है। किसान यही आस लगाए हुए थे कि शायद आलू के बीज के दामों में गिरावट आ जाए। लेकिन एक बार फिर आलू बीज के दामों में उछाल देखने को मिला है।
बता दें कि एक ही हफ्ते में आलू का बीज 1100 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया है। गौरतलब हो कि नवंबर और दिसंबर के शुरूआत में दिनों में आलू बीज की कीमत 1400 रुपए प्रति क्विंटल थी, लेकिन 6 दिसंबर के बाद अचानक बीज के दाम बढ़ते-बढ़ते अब 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
वही कुछ किसान तो जालंधर से आलू का बीज खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। तो वही कुछ किसान तो अभी भी आस लगाए बैठे हैं कि शायद आलू के बीज के दामों में गिरावट आ जाए।