HNN / पांवटा-साहिब
गौरक्षक सचिन ओबरॉय मंगलवार को एक बार फिर गौ संरक्षण हेतु अनशन पर बैठ गए हैं। हालांकि पुलिस द्वारा इस अनशन को रोकने का पूरा प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई परंतु इस अनशन को रोक पाने में पुलिस नाक़याम रही। बता दें कि भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर रामलीला मैदान तक गौ प्रेमियों द्वारा रैली प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गौ रक्षक सचिन ओबरॉय ने कहा कि उनका मकसद किसी को परेशान करना नही है।
उन्होंने कहा कि आज से 18 दिन पहले भी वह अनशन पर बैठे थे। उस समय प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि यहां गोशाला खोली जाएगी। लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें झूठे वादे किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री गौ संरक्षण पर लाखों के खर्च के आंकड़े पेश करते है, जोकि धरातल पर कही नज़र नही आ रहे हैं।
गौ संरक्षण आंदोलन के दूसरा चरण में गोसेवक सचिन ओबरॉय के साथ श्री श्री राजेश्वरानंद, नरेंद्र शर्मा, प्रधान डिम्पल बराड़, प्रधान सुषमा देवी, इरफान खान, मीना ओबरॉय, व्यापार मंडल अनिंद्र सिंह नॉटी, एकांत गर्ग आदि शामिल रहे। इस दौरान गोरक्षा व संरक्षण की मुहिम के समर्थन में रेणुकाजी तीर्थ से पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामण्लेश्वर दयानंद भारती महाराज भी रामलीला मैदान पहुंचे हैं।