Tomatoes-Ripe-and-Red.jpg

फसल खराब होने से महंगा हुआ टमाटर, रेट ने लगाई सेंचुरी

HNN/ सोलन

पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे किसानों ने टमाटर की आसमान छूती कीमतों से राहत की साँस ली है। जहां टमाटर के बढ़ते दामों से किसानों के चेहरों पर ख़ुशी है वही इन बढ़ती कीमतों से आम लोगों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। अमूमन शुरुआती सीजन मंडी में 500 से 600 रुपये बिकने वाले सोलन के लोकल टमाटर का 25 किलो का क्रेट 600 से 1600 से तक बिक रहा है। वही उपभोक्ताओं तक पहुंचते-पहुंचते बाजार में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रही है।

इन दिनों राजस्थान से सोलन के टमाटर की अधिक मांग आ रही है। राजस्थान में सूखे के चलते इस बार टमाटर की फसल समय से पहले ही सिमट गई है। इस कारण टमाटर के दाम में उछाल आया है। सोलन के अन्य क्षेत्रों में टमाटर की फसल देरी से तैयार होगी। इसका मुख्य कारण बारिश होना है। बारिश के चलते किसान समय पर टमाटर की रोपाई नहीं कर पाए थे। जिन क्षेत्रों में रोपाई का कार्य समय पर हो गया था, उन क्षेत्रों में बारिश के कारण टमाटर की ग्रोथ ही रुक गई है। वहीं किसान बरसाती टमाटर की तैयारियां भी कर रहे हैं लेकिन बारिश शुरू होने से यह कार्य भी थम गया है।


Posted

in

,

by

Tags: