Property-created-by-making-.jpg

फर्जी कृषक प्रमाण पत्र बनाकर बनाई संपत्ति, मामला हुआ दर्ज

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में फर्जी हिमाचली व कृषक प्रमाण पत्र बनाकर कृषि भूमि खरीदने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक नाहन को दी दिनेश कुमार चौहान की शिकायत के बाद पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। दिनेश चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि संजीव सैनी, राकेश सैनी व राजीव सैनी ने मियां का मंदिर नाहन में खसरा नंबर 200 से 203, 449 से 453 में 13358 वर्ग मीटर रिहायशी संपत्ति खरीदी है।

यह सभी गैर कृषक हैं। इन सभी ने कृषि योग्य भूमि में बगीचा लगाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार से धारा 118 के तहत टेनेंसी एंड लैंड रिफॉर्म्स एक्ट के तहत आवेदन किया तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र संख्या Rev.B(F) 10-295/2000 दिनांक 29 जून 2001 से अनुमति प्राप्त की। इस अनुमति के आधार पर 474436 वर्ग मीटर भूमि खसरा नंबर 52171 एवं 526 जो अब बदलकर 1049/521 में नोनी के बाग में जमीन खरीदी।

राकेश सैनी और संजीव सैनी का अपात्र होते हुए तहसील कार्यालय नाहन से फर्जी तरीके से हिमाचली तथा कृषक प्रमाण पत्र प्राप्त किए। मिथिलेश सैनी व संजीव सैनी ने फर्जी तौर पर कृषक प्रमाण पत्र बनवाए। राकेश सैनी ने कार्यकारी अधिकारी नाहन के समक्ष झूठे तथ्य तथा झूठा शपथ पत्र देकर नोनी के बाग में 16 जून 2005 को भूमि खरीदी। दिनेश चौहान की शिकायत पर पुलिस थाना नाहन में धोखाधड़ी का विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: